दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

महिला थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम दुष्कर्म मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया है

By AWADHESH KUMAR | August 20, 2025 8:57 PM

किशनगंज महिला थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम दुष्कर्म मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया है. दिघलबैंक थाना क्षेत्र निवासी आरोपित विजय कुमार गणेश को गिरफ्तार किया गया है. मामले में 17 अप्रैल को युवती के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था की आरोपित युवक युवती के पड़ोस में ही रहता था. इस दौरान दोनों से जान पहचान हुई. धीरे-धीरे जान पहचान बढ़ने लगी. इस दौरान अक्टूबर माह में आरोपी युवक अचानक युवती के पास आ गया और शादी का प्रलोभन देने लगा और युवती के साथ गलत करने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देकर आरोपित युवक ने युवती के साथ शारीरिक शोषण किया. आरोपित युवक ने युवती से शादी कर लेने की बात कह युवती को घटना का जिक्र किसी से नहीं करने की बात कही थी. वहीं मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी. लेकिन पंचायती में भी बात नहीं बनी थी. इसके बाद युवती को भी कुछ नहीं सूझ रहा था. तब जाकर युवती न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है