जिले में मनाया गया भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन

जिले में मना रक्षाबंधन

By AWADHESH KUMAR | August 9, 2025 8:33 PM

-जिले में धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन किशनगंज भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन शनिवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनकी दीर्घायु होने की मंगल कामना की. रक्षा बंधन को लेकर शहर में काफी चहल पहल देखी गयी. लोग विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करते नजर आये. पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने भाई की आरती उतारी और कलाई पर राखी बांधी. कहीं रेशम की डोर से रिश्ते मजबूत हो रहे थे, तो कहीं चांदी-मोती की सुनहरी राखियों के साथ जीवनभर रक्षा करने का वचन लिया गया. भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया. उपहार, श्रृंगार सामग्री, कपड़े, आभूषण आदि भेंट किये. इसी के साथ कच्चे धागों के अटूट बंधन में भाई-बहन विश्वास, समर्पण व स्नेह की डोर बंध गये. रक्षा बंधन को ले बाजार रहा गुलजार प्रतिनिधि, किशनगंज रक्षाबंधन को लेकर शनिवार को बाजार गुलजार रहा. सभी दुकानों में काफी भीड़ रही. कहीं बहनें मिठाई खरीदतीं दिखीं, तो भाईयों ने भी बहनों को उपहार देने के लिए कपड़े, जेवर की दुकानों में पहुंचे. स्कूटी के शोरूम में भी भीड़ रही. सिर्फ किशनगंज शहर में लगभग 50 लाख का मिठाई का कारोबार हुआ. लोगों की पहली पसंद मोतीचूर के लड्डू रहे. इसके बाद काजू कतली, गोंद के लड्डू और दिलखुश मिठाई भी खूब बिकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है