पोठिया में हर्षोल्लास के साथ मना रक्षा बंधन
पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, पोठिया, दामलबाड़ी, रायपुर सहित पूरे प्रखंड में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया
पोठिया पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, पोठिया, दामलबाड़ी, रायपुर सहित पूरे प्रखंड में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया. सुबह से ही घर-घर में बहनों ने पूजा की थाली सजाई, आरती उतारकर भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधी और उनके दीर्घायु व खुशहाल रहने कामना की. भाइयों ने भी बहनों को उपहार और मिठाई देकर अपना स्नेह प्रकट किया. त्योहार को लेकर बाजारों में शुक्रवार शाम से ही रौनक देखी गई. राखी, पूजन सामग्री और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चों में खास उत्साह रहा. सीमा देवी तथा प्रिया ने बताई कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन का पर्व नहीं, बल्कि यह रिश्तों का प्रतीक है. छत्तरगाच्छ के रंजीत ठाकुर ने कहा कि इस दिन बहनों की रक्षा का संकल्प निभाना हर भाई का कर्तव्य होता है. कहीं ढोलक पर लोकगीत गाए गए तो कहीं परिवार के सदस्यों ने मिलकर भोज का आयोजन किया. कुल मिलाकर रक्षाबंधन में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
