राजीव गांधी ने डाला था डिजिटल इंडिया का नींव
ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया
ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्य्रकम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने शिरकत की. विद्यालय के सहायक शिक्षक चन्द्रशेखर ने बताया कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल के दौरान समाज में सामंजस्य और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए थे. विद्यालय के शिक्षक अंकिता कलवार ने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देना है. इसे धार्मिक और सांस्कृतिक विविधताओं के बीच समझ और सामंजस्य बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक कन्हैया शर्मा ने बच्चों से राजीव गाँधी के जीवनी से प्रेरणा लेने को कहा. इस मौके पर उपस्थित शिक्षक तपेश कुमार वर्मा और राजेश कुमार ने आधुनिक भारत के शिल्पकार कहे जाने वाले राजीव गांधी को याद करते हुए बताया कि आज के डिजिटल इंडिया का बीज उन्होंने ही बोया था, जिसके परिणामस्वरूप हम सभी इंटरनेट का उपयोग न केवल आमजीवन में बल्कि शिक्षा व शोध जगत में भी उठा रहे हैं. इस दौरान विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
