रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा की तैयारी जोर-शोर से जारी
व्यवसायियों की मानें तो युवाओं में इस झंडे को लेकर काफी क्रेज है.
ठाकुरगंज
रामनवमी को लेकर सीमांचल के ठाकुरगंज में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. सभी मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा की तैयारी समितियों के द्वारा की जा रही है. हर व्यक्ति अपने हाथ में एक ध्वज लहराते हुए शोभा यात्रा में शामिल होता है. इसको लेकर के शहर के दुकानों में रामनवमी को लेकर विभिन्न प्रकार के झंडे सजाए गए हैं. इस बार भी एक खास झंडे की डिमांड बढ़ गई है. दुकानदारों की मानें तो रामनवमी में बजरंग दल वाले ध्वज की पिछले साल इतनी डिमांड थी कि इसका स्टॉक खत्म हो गया था. इसलिए इस बार सबसे ज्यादा बजरंग दल ध्वज की स्टॉक की गई है. व्यवसायियों की मानें तो युवाओं में इस झंडे को लेकर काफी क्रेज है. इस झंडे पर बजरंगबली के चित्र को दर्शाया गया है. ठाकुरगंज के झंडा व्यापारी अशोक गुप्ता बताते हैं कि इस बार रामनवमी में 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के ध्वज को रखा गया है. ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार झंडा ले रहे हैं.शोभा यात्रा को लेकर बढ़ी डिमांड
हिंदू संस्कृति में पहले तुलसी के पास एक ध्वज रामनवमी के दिन हर घर में चढ़ाया जाता था, लेकिन अब जुलूस में ज्यादातर इसकी मांग बढ़ गई है. तुलसी के पास ध्वज फहराने वाले साधारण हैं. वहीं, जुलूस के लिए विभिन्न प्रकार के ध्वज को लाया गया है जिसमें एक प्लेन भगवा ध्वज है. दूसरा छोटा सा पताका की तरह रस्सीनुमा ध्वज और एक हनुमान जी वाला ध्वज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
