बिहार के समृद्ध धरोहर को सम्मान देने के लिए निकाली प्रभातफेरी
बिहार के समृद्ध धरोहर को सम्मान देने के लिए निकाली प्रभातफेरी
किशनगंज. बिहार दिवस पर शनिवार को डुमरिया गर्ल्स हाई स्कूल परिसर से प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी को डीएम विशाल राज व डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी गर्ल्स हाई स्कूल से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए खगड़ा स्टेडियम पहुंची. डीएम विशाल राज ने कहा कि प्रभात फेरी का उद्देश्य जिले वासियों के बीच बिहार दिवस के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. इसी उद्देश्य से प्रभातफेरी निकाली गई है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार के समृद्ध धरोहर को सम्मान देना और समाज में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा विकास को बढ़ावा देना था. डीएम श्री राज ने कहा कि बिहार दिवस राज्य की प्रगति, एकता और गौरव का प्रतीक है. उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझने और प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. प्रभात फेरी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक ,पदाधिकारी और नागरिक शामिल हुए. प्रभात फेरी के दौरान छात्राओं ने बिहार की गौरवशाली संस्कृति, इतिहास एवं विकास को दर्शाने वाले नारों और पोस्टरों के साथ पूरे क्षेत्र में जागरूकता फैलाई. कार्यक्रम में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी,जिला भू -अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, डीईओ नासिर हुसैन, प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
