ठंड व कोहरे में पुलिस कर्मी रहें सतर्क : अंजय

ठंड व कोहरे में पुलिस कर्मी रहें सतर्क : अंजय

पहाड़कट्टा. पोठिया थाना में बुधवार को थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि ठंड के मौसम में चोर सक्रिय हो जाते है, कोहरे का लाभ उठाकर चोर ज्वेलरी, मोबाइल दुकान व थोक विक्रेता के दुकानों को निशाना बनाते हैं. इससें दुकानदारों को आर्थिक क्षति होती है. थानाध्यक्ष अमन ने पोठिया थाना क्षेत्र के दुकानदारों व व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने व संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना थाना को देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पुलिस विशेष सतर्कता बरतते हुए वाहनों की आवाजाही, संदिग्ध व्यक्तियों व रात्रिकालीन गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी कनीय पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. बंगाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में छोटी से छोटी गतिविधि भी महत्व रखती है, ऐसे में पोठिया पुलिस लागातार अलर्ट मोड में काम कर रही है. उन्होंने ग्रामीण चौकीदारों से कहा कि रात्रि में नियमित पैदल गश्ती से न केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होती है. मौके पर थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष महेश कुमार, एसआइ सुजीत कुमार, एसआइ अखिलेश कुमार, एसआइ विकास कुमार, एसआइ नेहा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >