माफियाओं पर नकेल कसें पुलिस पदाधिकारी, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई तय : एसपी

माफियाओं पर नकेल कसें पुलिस पदाधिकारी, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई तय : एसपी

By AWADHESH KUMAR | January 11, 2026 7:58 PM

सभी थानाध्यक्षों के साथ तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक, शराब तस्करों व संगठित अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश

किशनगंज. किशनगंज के नये पुलिस कप्तान (एसपी) संतोष कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है. रविवार को सदर थाना परिसर स्थित पुलिस सभागार भवन में उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ पहली परिचयात्मक व समीक्षा बैठक की. करीब तीन घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में एसपी ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा, पहले क्या होता था इससे मतलब नहीं, अब काम में पारदर्शिता और सख्ती अनिवार्य है.

आम जनता की सुनवाई प्राथमिकता, निष्पक्ष हो जांच

बैठक के दौरान एसपी संतोष कुमार ने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से परिचय प्राप्त किया व उनके संबंधित थाना क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति व अपराध के ग्राफ की जानकारी ली. उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि थाने पहुंचने वाले हर फरियादी की बात गंभीरता से सुनी जाए. एसपी ने कहा कि मिलने वाले आवेदनों की जांच पूरी तरह निष्पक्ष होनी चाहिए. आम जनता से पुलिस के व्यवहार को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. यदि जनता की शिकायतों की अनदेखी हुई, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई तय है.

बख्शे नहीं जाएंगे माफिया व तस्कर

एसपी ने संगठित अपराध व माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कड़े तेवर दिखाये. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जिले में सक्रिय ”इंट्री माफिया” व अन्य संगठित अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर शिकंजा कसा जाये. शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल व नेपाल सीमा से होने वाली तस्करी पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए. सीमावर्ती थानों के प्रभारियों को चौकसी बढ़ाने व संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया.

बैठक में जिले के आला पुलिस अधिकारियों सहित एसडीपीओ गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है