नवनिर्मित सेंट्रल स्कूल भवन का आज पीएम करेंगे उद्घाटन

जिले वासियों को सेंट्रल स्कूल के अपने भवन होने के इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है. आज यानी सोमवार को सेंट्रल स्कूल के नवनिर्मित भवन का पूर्णिया से वर्चुअल मोड में उद्घाटन करेंगे

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 14, 2025 11:42 PM

लखीसराय.

जिले वासियों को सेंट्रल स्कूल के अपने भवन होने के इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है. आज यानी सोमवार को सेंट्रल स्कूल के नवनिर्मित भवन का पूर्णिया से वर्चुअल मोड में उद्घाटन करेंगे. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक को चिंता थी कि स्कूल भवन अपना नहीं होने के कारण बच्चे के पढ़ने के अलावा अन्य प्रतिभाओं पर कही असर न पड़े और अभिभावक का चिंता भी सही प्रतीत हो रहा था. छोटे बिल्डिंग में संचालित सेंट्रल स्कूल के बच्चे को अन्य प्रतिभा का जौहर दिखाने व सीखने में काफी समस्या हो रही थी. अब सेंट्रल स्कूल का अपना भवन होने के कारण छात्रावास, शिक्षक व प्रिंसिपल का आवास, पेयजल, शौचालय, खेल मैदान, लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधा दिया गया. जिससे स्कूली बच्चे का विकास हो सके. नवनिर्मित सेंट्रल स्कूल के विद्यालय भवन में अलग-अलग विभाग के अलग-अलग कमरा एवं हॉल तैयार किया गया. स्कूल भवन परिसर में एक बड़ा खेल मैदान भी बनाया गया है. स्कूल बिल्डिंग में पढ़ने लिखने, खेल, मनोरंजन का अलग व्यवस्था किया गया है. जिससे स्कूली बच्चों में पढ़ने लिखने के अलावा अन्य प्रतिभाओं का विकास हो सके.

उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

. मौके पर केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय दिल्ली के प्राची पांडे, केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना के उपायुक्त अनुराग ठाकुर, केंद्रीय विद्यालय लखीसराय के प्रिंसिपल मिहिर कुमार कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे. वहीं मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं वीआईपी गेस्ट के लिए अलग व्यवस्था किया गया है. विद्यालय के कमरा में कई वीआईपी अतिथियों के रुकने एवं आराम करने की व्यवस्था की गयी है. लोकार्पण समारोह का समय दोपहर ढाई बजे बजे रखा गया है. इधर, कार्यक्रम को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं विधायक प्रहलाद यादव ने रविवार को स्कूल भवन पहुंचकर नवनिर्मित सेंट्रल स्कूल के भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना के उपायुक्त अनुराग ठाकुर से उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रकार की जानकारी ली.

शेड, एफओबी का भी होना था उद्घाटन, हुआ रद्द

सेंट्रल स्कूल के नव निर्मित भवन के साथ-साथ अमृत भारत योजना से बन रहे लखीसराय स्टेशन पर विभिन्न तरह के यात्री सुविधा निर्माण भवन आदि का उद्घाटन की जाना था, लेकिन अमृत भारत योजना से बुकिंग कार्यालय, वेटिंग रूम, ऊपरी पैदल पुल, शेड समेत अन्य कार्य लगभग पूरा किया गया है, लेकिन कुछ कार्य अधूरा होने के कारण रेल प्रशासन को पूर्ण कार्य नहीं सौंपने की वजह से उद्घाटन समारोह को रद्द कर दिया गया है. अमृत भारत योजना से हो रहे कार्य को रविवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद उनके द्वारा दानापुर के निर्माण कार्य के वरीय अभियंता से बातचीत की गयी. वरीय अभियंता ने कुछ कार्य रह जाने के कारण रेल प्रशासन को अभी तक सौंपने की बात नहीं कही गयी. उप मुख्यमंत्री को बताया गया की कार्य प्रगति पर है. अमृत भारत योजना से होने वाली बिल्डिंग आदि तैयार कर लिया गया है. स्टेशन के उत्तर साइड छोटे छोटे कार्य बचे हैं. जिसे पूरा कर लिया जायेगा. जल्द ही रेल प्रशासन को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है