मैदान में गंदगी का अंबार

शहर में स्थित ऐतिहासिक रूईधासा मैदान धीरे धीरे सिमटते जा रहा है. पहले रूईधासा मैदान का आकार बड़ा हुआ करता था

By AWADHESH KUMAR | July 22, 2025 11:22 PM

किशनगंज.

शहर में स्थित ऐतिहासिक रूईधासा मैदान धीरे धीरे सिमटते जा रहा है. पहले रूईधासा मैदान का आकार बड़ा हुआ करता था. अब मैदान का आकार सिकुड़ने लगा है. यहां प्रत्येक दिन लोग मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने आते है. रूईधासा मैदान के एक साइड में कचड़े का अंबार लगा रहता है. मैदान में कई जगह गड्ढे भी हो चुके है. तेज वर्षा होने पर पूरे मैदान में जलजमाव हो जाता है. इस कारण लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां के लोग बताते है की पहले यह मैदान खेल के लिए भी काफी महत्वपूर्ण था. यह कई मायने में महत्वपूर्ण था. यहां कई बड़े खेल भी हो चुके है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है