लोगों ने एक दूसरे को लगाये रंग-गुलाल

लोगों ने एक दूसरे को लगाये रंग-गुलाल

By AWADHESH KUMAR | March 16, 2025 8:44 PM

ठाकुरगंज. रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से शुक्रवार को मनाया गया. इस त्योहार पर शहर, नुक्कड़ और गली में बुरा न मानो होली है की गुंज सुनाई देती रही. सभी लोग टोलियां बनाकर सड़कों पर रंग लेकर एक दूसरे को रंगते नजर आते हैं. इसके साथ ही ढोल की धुनों और तेज संगीत पर नाचते लोग अपने तरीके से ही होली का जश्न मनाते नजर आए. होली पर क्या बच्चे और जवान सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे. भाईचारे के प्रतीक होली पर गिले-शिकवे भुलाकर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. कहीं लोग मीठे पकवानों का आनंद उठा रहे थे, तो कहीं पर पानी की बौछारें सर्दी जाने और गर्मी के आने का संकेत दे रही थी.

ढोल व मंजीरे की थाप पर झूमते हुए मनाई होली

रंगों का पर्व होली पर सुबह से ही ढोल मंजीरे की थाप पर फाग गाते हुए युवाओं की टोली क्षेत्र में भ्रमण पर निकल गई. मित्रों व चाहने वालों को रंग में सराबोर कर सभी ने खूब लुत्फ उठाया. होली पर बच्चों सहित बुजुर्गों का उल्लास देखते ही बन रहा था. नीला पीला हरा गुलाबी कच्चा पक्का रंग से रंगे नागरिक गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दीं. रंगों के इस अनूठे पर्व को मनाने में महिलाएं व बच्चियां भी पीछे नहीं दिखीं. महिलाएं भी ग्रुप बनाकर होली खेलीं. कई मोहल्लों में तो उत्साही युवाओं की टोलियांं द्वारा डीजे की धुन पर थिरकते हुए होली मनाई गई. लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ ही इस त्योहार पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर मनाई. सुबह से देर शाम तक लोग होली के रंगों में रंगे रहे. पारंपरिक गीत की आवाज गूंजती रही. उत्साह उमंग के त्योहार पर पूरा इलाका डूबा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है