जिले के 1.62 लाख लाभुकों के खाते में पेंशन ट्रांसफर
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में जिले के लाभुकों को जुलाई माह का 17 करोड़ 89 लाख 13 हजार 900 रुपये की पेंशन राशि हस्तांतरित
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में जिले के लाभुकों को जुलाई माह का 17 करोड़ 89 लाख 13 हजार 900 रुपये की पेंशन राशि हस्तांतरित
किशनगंजराज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल 6 प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं के तहत जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जुलाई को पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी गई है. माह जून 2025 से प्रत्येक लाभुक को 1100 रूपये प्रतिमाह पेंशनधारियों के खाते में अंतरित की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने रविवार को पूरे बिहार में एक करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1247 करोड़ 34 लाख की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई. इसके साथ-साथ किशनगंज जिला अंतर्गत 1,62,649 पेंशनधारियों को वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रहा है, रविवार को मुख्यमंत्री के द्वारा पुनः माह जुलाई-2025 के लिए 1100 रुपये की दर से कुल 17,89,13,900 राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजी गई है.राज्यव्यापी कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री का संदेश लाभुकों तक पहुंचा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि के डीबीटी अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाज कल्याण विभाग के द्वारा निर्मित लघु फिल्म सभी लाभुकों को दिखाई गई.मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित किया गया. इसके अलावे सातों प्रखंड मुख्यालय, सभी ग्राम पंचायत कार्यालय तथा नगर पंचायत कार्यों सहित कुल 136 स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रवि शंकर तिवारी ने की. बताया कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खातों में दी जाएगी. यह पहल वृद्धजनों को आर्थिक सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. वहीं जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है . कार्यक्रम में जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सभी कर्मी तथा बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे. कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया, जिसे सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लाभुकों को दिखाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
