बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

By AWADHESH KUMAR | March 27, 2025 8:29 PM

बहादुरगंज. ईद व रामनवमी को लेकर गुरुवार को बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सुरेन्द्र तांती ने की. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पर्व के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये एवं हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. इससे पहले थानाध्यक्ष निशाकांत ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाये. इससे पहले उन्होंने रामनवमी जुलूस के रूट चार्ट की जानकारी ली एवं कहा कि पर्व के दौरान विधि – व्यवस्था हेतु असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों व सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे पर भी प्रतिबंध रहेगा. मौके पर बीडीओ सुरेन्द्र तांती ने लोगों से पर्व को आपसी भाइचारे के साथ मनाने को कहा. इस मौके सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, भाजपा नेता बरुण सिंह, नगर पार्षद बंटी सिन्हा, पार्षद संजय भारती, पार्षद सितुल सिन्हा, नगर भाजपा अध्यक्ष किसलय सिन्हा, पूर्व मुखिया मौलवी शोएब आलम , गौरव चौधरी , सीरत बाबर सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है