पंचायत सचिवों ने विभिन्न मांगों को दिया धरना

पंचायत सचिवों ने विभिन्न मांगों को दिया धरना

By AWADHESH KUMAR | March 25, 2025 9:25 PM

किशनगंज. जिला मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल के पास अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ ने धरना प्रदर्शन किया. मंगलवार को आयोजित धरना में जिले के सभी पंचायतों के पंचायत सचिव शामिल हुए. पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष वरुण सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. संघ के अध्यक्ष वरुण सिंह ने कहा कि हमारी मांगे जायज हैं. उन्हें उम्मीद है की सरकार उनकी मांगें पूरी करेगी. संघ की प्रमुख मांगों में पंचायत सचिवों की उनके गृह जिले में पदस्थापन की जाए, ग्रेड पे को 2000 से बढ़ाकर 2800 की जाए, यात्रा भत्ता और परिवहन भत्ता की सुविधा दी जाए, कार्यरत पंचायत सचिवों का बकाया वेतन भुगतान किया जाए, सेवानिवृत्त सचिवों के सेवांत लाभ का भुगतान 31 मार्च 2025 तक करने की जाए, पंचायत सचिवों को आवासन में सुरक्षा की गारंटी, पंचायत सचिवों का प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति के लिए 55 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त करने आदि मांगे शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी मांगों पर मानना चाहिए. धरना प्रदर्शन के बाद संघ के द्वारा डीएम विशाल राज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा गया. धरना में सचिव अवधेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार, इम्तियाज आलम, अखिलेश कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है