ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

By AWADHESH KUMAR | December 7, 2025 6:16 PM

पौआखली. रविवार सुबह अररिया-गलगालिया एनएच 327 ई फोर-लेन हाईवे पर सुखनियां थाना क्षेत्र के भेलागुड़ी इलाके में एक ट्रक एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक की पहचान धर्मचंद्र सिंह (55) के रूप में की, जो स्वर्गीय नितई लाल सिंह के बेटे व पौआखली थाना क्षेत्र के पेटभरी कोचबस्ती के रहने वाले थे. पीड़ित का शरीर इतनी बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था कि कोई भी हिस्सा सलामत नहीं बचा था. परिवार वालों ने कपड़ों से उनकी पहचान की. सूचना मिलने पर सुखनियां व पौआखली पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा रिपोर्ट तैयार करने के बाद व शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिवार वाले सदमे में हैं. गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक सुबह टहलने निकले थे, तभी यह हादसा हुआ. पौआखली स्टेशन हाउस ऑफिसर अंकित सिंह, सब-इंस्पेक्टर सरोज कुमार व सुखनियां थाना के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सुबेलाल कुमार व अजय कुमार दुर्घटनास्थल पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है