ठाकुरगंज. हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रित परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वांचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे की शपथ के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को ठाकुरगंज में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय के साथ विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने शपथ ली. इस दौरान मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली के नेतृत्व में अधिकारियो सहित प्रखण्ड व अंचल कर्मी सहित जनप्रतिनिधियों ने शपथ ली. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक/युवतियों का मतदाता सूची में निबंधन के लिए प्रपत्र 6, विलोपन के लिए प्रपत्र-7, सुधार के लिए प्रपत्र-8 एवं एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम स्थानान्तरित करने के लिए प्रपत्र-8 क आज के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा स्वीकार किए जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
