बंदियों के समस्याओं के समाधान का डीएम ने दिया निर्देश

शनिवार को मंडल कारा में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कारा में संसीमित बंदियों के बीच बंदी दरबार का आयोजन किया गया

By AWADHESH KUMAR | August 2, 2025 6:07 PM

किशनगंज शनिवार को मंडल कारा में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कारा में संसीमित बंदियों के बीच बंदी दरबार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में काराधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कारा चिकित्सक, डॉ मंजीरा प्रवीण, कारा बंदी कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार साह एवं सहायक अधीक्षक रीना कुमारी उपस्थित थे. बंदियों द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं के निवारण के लिए कुल 13 आवेदन समर्पित किया गया. बंदियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का संबंधित कार्यालय को निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है