125 यूनिट बिजली उपयोग पर नहीं करना है भुगतान

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत जिले के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट खपत तक पूर्ण अनुदान की जानकारी विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता व अधिकारी की ओर से जिले वासियों को दी गयी

By AWADHESH KUMAR | August 9, 2025 8:21 PM

किशनगंज मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत जिले के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट खपत तक पूर्ण अनुदान की जानकारी विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता व अधिकारी की ओर से जिले वासियों को दी गयी. जिले में विद्युत विभाग के दो प्रमंडल कार्यालय हैं जिसमें विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, किशनगंज और विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, बहादुरगंज है. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, किशनगंज अंतर्गत दो प्रखंड किशनगंज एवं कोचाधामन के उपभोक्ता सम्मिलित हैं. जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 101425 है. जबकि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बहादुरगंज अंतर्गत पांच प्रखंड हैं. जिसमें बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज एवं पोठिया के उपभोक्ता शामिल है. जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 212535 है. राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए सभी घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से प्रतिमाह 125 यूनिट खपत तक पर पूर्ण अनुदान के तहत् विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, किशनगंज अंतर्गत कुल 73418 एवं विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, बहादुरगंज अंतर्गत कुल 168400 घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. इस प्रकार जिले में कुल 313960 घरेलू उपभोक्ताओं में से 241818 उपभोक्ताओं का विपत्र माह- अगस्त 2025 में शून्य राशि पर निर्गत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है