पिकअप वैन के साथ नौ मवेशी जब्त

पिकअप वैन के साथ नौ मवेशी जब्त

By AWADHESH KUMAR | March 28, 2025 7:41 PM

दिघलबैंक. भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी पलसा व कोढ़ोबाड़ी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में तस्करी के नौ मवेशी सहित एक पिकअप वैन को जब्त किया गया. एएसआई जीडी भारत सेन ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से मवेशियों की तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाकर उसे बाहर ले जाने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर कारोबारी थाना से एएसआई अजय कुमार व पुलिस बल एसएसबी जवानों के साथ बॉर्डर पिलर संख्या 137/3 से करीब दो किलोमीटर पहले लोहाकाची गांव के समीप रात्रि के करीब 10:40 पर यह कार्रवाई की गई. जहां तस्करों द्वारा नेपाल से मवेशी की तस्करी कर यहां जमा कर उसे पिकअप पर लोड कर बाहर भेजने की फिराक में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है