नव नियुक्त होमगार्ड जवानों को मिला अग्निसुरक्षा का प्रशिक्षण
नव नियुक्त होमगार्ड जवानों को मिला अग्निसुरक्षा का प्रशिक्षण
महेशबथना ट्रेनिंग सेंटर में 100 से अधिक प्रशिक्षुओं ने सीखे आग पर काबू पाने के गुर
किशनगंज. जिले के महेशबथना स्थित जिला आपात सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को नव नियुक्त प्रशिक्षु गृह रक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षुओं को अग्निसुरक्षा के विभिन्न पहलुओं व आपातकालीन स्थितियों से निपटने की विस्तृत जानकारी दी गयी. अनुमंडलीय अग्निशाम पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रशिक्षु होमगार्ड जवान शामिल हुए.आपात स्थिति में बचाव के सिखाये गये तरीके
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ टीम ने बताया कि ड्यूटी के दौरान या सार्वजनिक स्थलों पर अचानक आग लगने की स्थिति में किस प्रकार त्वरित कार्रवाई कर जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है. प्रशिक्षुओं को डेमो के माध्यम से समझाया गया कि यदि किसी व्यक्ति के शरीर में आग लग जाये, तो तत्काल कौन से प्रभावी कदम उठाने चाहिए. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने वाले उपकरणों (फायर एक्सटिंग्विशर) के संचालन की भी जानकारी दी.पुलिसिंग के हर बिंदु से कराया जा रहा अवगत
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नियुक्ति के प्रारंभिक चरण में प्रशिक्षु गृह रक्षकों को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय व तकनीकी बिंदुओं का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे पुलिसिंग के हर महत्वपूर्ण पहलू को समझ सकें. इसी कड़ी में शनिवार को अग्निशमन विभाग द्वारा यह सत्र आयोजित किया गया. प्रशिक्षण पाकर सभी नवनियुक्त जवान काफी उत्साहित दिखे.मौके पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने में इंद्रदेव कुमार, जगत कुमार, अग्निक सोनू कुमार, सोमनाथ कुमार, अमरदीप कुमार व मनीष कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार झा, प्रवीण कुमार और सुदामा भारती का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
