अधेसिव सीमेंट उत्पादन की नयी यूनिट का हुआ शुभारंभ

अधेसिव सीमेंट उत्पादन की नयी यूनिट का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:58 PM

फोटो 21 यूनिट का उद्घाटन करते अतिथि व अन्य.

प्रतिनिधि, गलगलिया

गलगलिया चेक पोस्ट के समीप अवस्थित फेदरलाइट बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा भवन निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है. जिससे अब लोगों को मकान बनाने के लिए महंगी ईंट से राहत मिल जाएगी. फेदरलाइट बिल्डकॉन कंपनी फ्लाई ऐश ब्रिक्स के साथ फ्लाई ऐश ब्लॉक को जोड़ने वाली अधेसिव सीमेंट के उत्पादन के लिए एक नई यूनिट का निर्माण किया गया.

इस यूनिट से प्रतिदिन 80 टन का उत्पादन क्षमता रहेगी. जिसका विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया है. वही इस नए यूनिट के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि यूनियन बैंक सिलीगुड़ी शाखा के एजीएम विश्वजीत हालदार सहित कंपनी के निदेशक कुलदीप धानुका एवं मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नव निर्मित फेदरलाइट ब्लॉक अधेसीव सीमेंट यूनिट का उद्घाटन किया.

ऐसे बनती हैं फ्लाई ऐश ईंटें

फ्लाई ऐश ईंटें कोयले की राख, महीन बालू, सीमेंट और पानी के मिक्सचर से बनाई जाती हैं. फ्लाई ऐश एक बारीक पाउडर है जो तापीय बिजली संयंत्रों में कोयले के जलने से उप-उत्पाद के रूप में प्राप्त होता है. यह पर्यावरण के अनुकूल होता है.

मौके पर रहे मौजूद

पूर्व विधायक ठाकुरगंज गोपाल कुमार अग्रवाल, उद्योगपति जगदीश धानुका, फेदरलाइट कंपनी के प्रबंध निदेशक कुलदीप धानुका, मुकेश अग्रवाल, कंपनी के जीएम कमल धानुका, यूनियन बैंक सिलीगुड़ी शाखा के बीएम मनीष मिश्रा, अंकुर मिश्रा सहित कंपनी के सदस्य कृष्णा कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version