विभिन्न समस्याओं को ले मुजाहिद आलम ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज से उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा.
किशनगंज. पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज से उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा. मांगपत्र पर डीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम द्वारा सौंपे गए मांगपत्र में बिशनपुर को नगर पंचायत बनाने के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, किसानों के विरोध को देखते हुए इस संबंध में जिला पदाधिकारी किशनगंज को मांगपत्र सौंप कर उचित पहल करने का आग्रह किया है. वहीं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तेहत कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर, ठाकुरगंज प्रखंड, पोठिया प्रखंड एवं बहादुरगंज प्रखंड में डा कलाम विज्ञान आवासीय विद्यालय निर्माण के संबंध में. इस संबंध में जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा बताया गया कि प्रस्ताव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार पटना को आगे की कार्रवाई हेतु भेजा गया है. साथ ही असुरा निशन्दरा घाट पर कनकई नदी में पुल निर्माण हेतु एलाइनमेंट को लेकर हुए विवाद के निपटारे के संबंध में, आईवीएफ के नाम पर ठगी के गोरखधंधे की जांच के संबंध में, सदर अस्पताल किशनगंज में रोगी कल्याण समिति के गठन के संबंध में सहित अन्य शामिल है. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर, यासिर अराफात,सुरज रजक,मोजीबुर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
