महाकाल मंदिर में की गयी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
महाकाल मंदिर में की गयी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
किशनगंज. शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई. मंदिर के पुरोहित गुरु साकेत के सानिध्य में माता की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस अवसर पर भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे. मंदिर के पुरोहित गुरु साकेत ने कहा कि यहां साल में चार बार नवरात्र पूजा आयोजित की जाती है. दो गुप्त नवरात्र पर पूजा की जाती है. यहां मंदिर में किशनगंज के अलावे आसपास के जिलों से भी भक्त मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचते है. मंदिर में मां दुर्गा के साथ महाकाल बाबा की पूजा-अर्चना भी की जाती है. संध्या में मंदिर में आरती की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
