अधिक से अधिक युवा नशा मुक्ति अभियान से जुड़े

नशा मुक्ति अभियान के तहत टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक जागरूकता शपथ समारोह का आयोजन किया गया

By AWADHESH KUMAR | August 22, 2025 8:19 PM

टेढागाछ नशा मुक्ति अभियान के तहत टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय में एक जागरूकता शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार, सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार, दीपक कुमार सहित कई प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं कर्मियों ने मुख्यालय परिसर में एकजुट होकर नशे के खिलाफ शपथ ली. उन्होंने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशा से दूर रहेंगे और समाज में नशा मुक्त वातावरण के निर्माण हेतु सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं और समाज तथा देश के विकास में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इसलिए यह ज़रूरी है कि अधिक से अधिक युवा ””नशा मुक्त भारत अभियान”” से जुड़ें. देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम सब एकजुट होकर संकल्प लेते हैं कि केवल समाज, परिवार और मित्रों को ही नहीं, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त बनाए रखें. बदलाव की शुरुआत खुद से होती है.अधिकारियों ने सभी लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम में भाग लें और किशनगंज जिले को एक नशा मुक्त जिला बनाने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है