विधायक ने चार सड़कों का किया शिलान्यास
कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने किशनगंज विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अन्तर्गत कई सड़कों का शिलान्यास किया
किशनगंज कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने किशनगंज विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अन्तर्गत कई सड़कों का शिलान्यास किया. मिली जानकारी के अनुसार विधायक इजहारूल हुसैन ने मोतीहारा तालुका पंचायत अंतर्गत पीएमजीएसवाई सड़क से नौकोला पथ, मोतीहारा तालुका पंचायत अंतर्गत पानीसाल मदरसा से छगलिया पोठिया बॉर्डर तक पथ, मोतीहारा तालुका पंचायत अंतर्गत पानीसाल से मैदा पथ, सिघिंया कुलामनी पंचायत अंतर्गत पीएमजीएसवाई सड़क से अलुआबाड़ी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास विधिवत रूप से फीता काटकर संपन्न किया. चार सड़कों सुदृढ़ीकरण का कार्य करोड़ों की लागत से हो रहीं हैं. इस दौरान विधायक इजहारुल हुसैन ने शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहें अभूतपूर्व विकास कार्यों से जनता में अथाह उत्साह और उमंग है. इन अभूतपूर्व विकास कार्यों से समस्त क्षेत्रवासियों का जीवन सरल और सुगम होगा. क्षेत्र की जनता की प्रत्येक समस्या को दूर करना हमारी प्रतिबद्धता है और हम सदैव इस दिशा में प्रयासरत हैं. इस मौके पर मोतीहारा तालुका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दबीर आमल, पूव मुखिया शाकीर आलम, किशनगंज ज़िला कांग्रेस पंचायत राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अबसारूल हुसैन, कांग्रेस नेता मास्टर वहीद, समिति राजा, डॉ आलम, मनटु, डॉ अलाउद्दीन, युवा नेता शकील अहमद, अवेश रजा, नुरुल आलम, नइम आलम सहित हजारों स्थानीय लोगों की उपस्थिति रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
