खनन विभाग ने की वित्तीय वर्ष 2024-25 में 40 करोड़ 14 लाख रूपये की रिकार्ड राजस्व वसूली
खनन विभाग ने की वित्तीय वर्ष 2024-25 में 40 करोड़ 14 लाख रूपये की रिकार्ड राजस्व वसूली
प्रतिनिधि, किशनगंज जिले के खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व वसूली मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. संसाधनों की कमी के बावजूद भी वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है. इसमें राजस्व की वसूली 40 करोड़ 14 लाख रुपये तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा वित्त विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 26 करोड़ 34 लाख रुपये से काफी अधिक है, जिससे राजस्व वसूली में 152 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई गई है. विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ 34 लाख रुपए का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन लगातार चलाए जा रहे अभियान के बाद खनन विभाग को 40 करोड़ 14 लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई. इस प्रदर्शन में ईट, बालू, दंड से, मिट्टी जैसे विभिन्न प्रकार के खनन कार्य शामिल हैं. हालांकि विभाग अवैध खनन की समस्या से निपटने के लिए प्रयासरत रहती है लेकिन विभाग के पास संसाधन की भी कमी है. जिला खनन विभाग में वर्तमान में दो खान निरीक्षक पदस्थापित है. पांच होमगार्डों जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं पूर्व से खनन विभाग में पांच होमगार्ड जवान पदस्थापित थे. ये जवान दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हो चुके है. इसके बावजूद विभाग ने सीमित संसाधनों के साथ 31 मार्च तक अपने लक्ष्य से अधिक वसूली की है. डीएम विशाल राज के निर्देशन में विभाग के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. डीएम के द्वारा भी खनन विभाग को समय समय पर दिशा निर्देश दिया जाता है. जिला खनिज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि डीएम विशाल राज के निर्देश पर राजस्व वसूली को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई है और निर्धारित लक्ष्य 26 करोड़ 34 लाख रुपये से काफी अधिक वसूली की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
