बिशनपुर को नगर पंचायत न बनाने की मांग को ले ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रखंड के बिशनपुर पंचायत को नगर पंचायत बनाने की कवायद से नाराज़ ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है.

By AWADHESH KUMAR | March 12, 2025 9:00 PM

कोचाधामन. प्रखंड के बिशनपुर पंचायत को नगर पंचायत बनाने की कवायद से नाराज़ ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की उपस्थित में बुधवार को समाहरणालय पहुंचकर डीएम विशाल राज से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने डीएम से श्री राज से फ़रियाद किया है कि बिहार विधानसभा सभा के बजट सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से विधायक, कोचाधामन के द्वारा बिशनपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग की गयी है. जिस के आलोक में कार्रवाई करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा जिला पदाधिकारी, किशनगंज से पत्रांक 447 दिनांक 28.02.2025 के द्वारा प्रतिवेदन मांगा गया है. हम सभी ग्रामीण किसी भी सूरत में बिशनपुर को नगर पंचायत नहीं बनने देना चाहते हैं. पंचायत में 90 फीसदी से अधिक आबादी किसानों की है. बीपीएल परिवार तथा आर्थिक रूप से काफी कमजोर एवं गरीब परिवारों की संख्या 75 फीसदी से अधिक है. आज भी बिशनपुर पंचायत में 78 फीसदी कच्चे एवं फूस के मकान है. बिशनपुर पंचायत की बहुत बड़ी आबादी मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है .ग्राम पंचायत में अत्यधिक मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें हैं और भविष्य में भी पीएमजीएसवाई तथा एमएमजीएसवाई की सड़कों की आवश्यकता है. यहां बड़ी संख्यां में मनरेगा योजना का संचालन किया जाता है जिससे हजारों मजदूर अपने परिवार भरण पोषण करते हैं.किसानों को मनरेगा योजना से निजी जमीन पर तालाब खुदाई, वृक्षारोपण योजना का लाभ, पशु शेड निर्माण, बकरी पालन शेड निर्माण कार्य, सुअर पालन योजना का लाभ मिलता है. सरपंच एवं मुखिया जैसे जनप्रतिनिधि के द्वारा ग्राम कचहरी स्तर पर छोटे मोटे विवाद का निपटारा ग्राम कचहरी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर निपटा दिया जाता है. पैक्स के माध्यम से सैकड़ों गरीब किसान अपने धान को सरकारी दर पर बेचते हैं. यदि नगर पंचायत बना दिया गया तो उक्त सभी लाभ से हम लोग वंचित रह जाएंगे. हम लोग का मांग है कि बिशनपुर को कभी भी नगर पंचायत नहीं बनाया जाए. इससे हमें कोई फायदा नहीं है बल्कि हम गरीब, किसानों योजनाओं से वंचित रह जाएंगे. शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने आगे दरियाफ्त किया कि इसी को लेकर दिनांक 09.03.2025 को स्थान- मिडिल स्कूल चौक, आमबागान, बिशनपुर में एक दिवसीय बैठक सह धरना का आयोजन जिला प्रशासन, किशनगंज के समक्ष अपना विरोध दर्ज करने के लिए आयोजित किये थे. जिसमें बिशनपुर पंचायत, कैरीबीरपुर पंचायत, डोहर पंचायत एवं हल्दिखोड़ा पंचायत क्षेत्र से भारी संख्यां में गरीब, किसान, व्यवसाई, दुकानदार, एवं आम लोग जमा हुए. हमारी मांग है कि किसी भी सूरत में बिशनपुर को नगर पंचायत नहीं बनने दिया जाय. शिष्टमंडल में शामिल पैक्स चेयरमैन निसार कौसर, सुरज कुमार रजक, कैरीबीरपुर पैक्स चेयरमैन प्रतिनिधी मौलवी मुजीबुर रहमान, यासिर अराफात को आस्वस्त किया कि आपके द्वारा प्राप्त मांगों पर विचार किया जाएगा. विभागीय दिशानिर्देशानुसार ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी. करीब पांच सौ लोगों के द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र की प्रति ग्रामीणों ने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, विधानपार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक, कोचाधामन, मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार तथा मुख्यमंत्री को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रेषित कर बिशनपुर को नगर बनाने से रोकने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है