आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को ले बैठक आयोजित

डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में स्थापित करने हेतु एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. बैठक में डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने हेतु अंचल के द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत होने के बाद कैसे स्थापित की जाए इसपर चर्चा की गई.

By AWADHESH KUMAR | March 20, 2025 8:04 PM

ठाकुरगंज.डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में स्थापित करने हेतु एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. बैठक में डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने हेतु अंचल के द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत होने के बाद कैसे स्थापित की जाए इसपर चर्चा की गई. पांच फीट लंबी प्रतिमा स्थापित करने के साथ प्रतिमा के चारोन ओर रेलिंग लगाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल डा भीमराव आंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष किशन बाबू पासवान,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, बीडीओ अमहर अब्दाली, रजिस्टार डा दीनबंधु कुमार,सीओ सुचिता कुमारी संग अन्य लोगो ने अपनी बाते रखी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने हेतु अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है