मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई

मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई

By AWADHESH KUMAR | April 7, 2025 9:16 PM

किशनगंज. चैती दुर्गा पूजा के समापन होने के बाद शहर के दुर्गा पूजा समितियों द्वारा सोमवार को विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. गुरुवार को गाजे बाजे के साथ पूजा समितियों द्वारा विसर्जन जुलूस निकाल कर मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं के प्रतिमाओं का नगर भ्रमण करा कर पूरे श्रद्धापूर्वक नम आंखों से प्रतिमाओं का विसर्जन किया. माता के जयकारे के साथ लोग जुलूस में श्रद्धा और भक्तिभाव से शामिल हुए. वहीं प्रतिमा विर्सजन से पहले महिलाओं ने सिंदूर खेल खेला. महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की. पूजा पंडालों में सिंदूर लगाकर मां को विदा किया. बड़ी कोठी, रेलवे कॉलोनी, नेपालगढ़ कॉलोनी, खगड़ा, सुभाष पल्ली, खगड़ा, लोहार पट्टी आदि स्थानों की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के डेमार्केट धोबी घाट और देवघाट खगड़ा में प्रतिमा का विर्सजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है