ठाकुरगंज में तेंदुए का फिर आतंक, अनानास खेत में काम करने गए मजदूर पर हमला

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मकसूद अहमद असरफी के नेतृत्व में पुलिस बल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

By AWADHESH KUMAR | January 14, 2026 7:47 PM

ठाकुरगंज बंगाल की सीमा से सटे ठाकुरगंज प्रखंड के पथरिया पंचायत के फतिंगागच्छ गांव में बुधवार दोपहर तेंदुए द्वारा हमला करने से एक किसान घायल हो गया. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. बताया जाता है कि अनानास बगान में काम करने गए मो अजीजुर रहमान पिता जमात अली पर बगान में सोये तेंदुए ने पंजे से हमला कर घायल कर दिया. घटना दोपहर बारह से एक बजे के बीच की बताई जा रही है. अफरा-तफरी मचने के बीच तेंदुए ने दो अन्य ग्रामीणों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे बच निकले. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मकसूद अहमद असरफी के नेतृत्व में पुलिस बल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. तेंदुआ तब तक पास के चाय बागान में भाग चुका था. वनरक्षी अमिताभ सौरभ और बबलू कुमार ने बताया कि तेंदुआ को पकड़ने के लिए विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए है.वन विभाग जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी में जुटा है. रातभर निगरानी जारी रहेगी. वहीं घायल अजीजुर रहमान को ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस वन विभाग के साथ कैंप कर रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है . ग्रामीणों को सतर्कता के निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है