16 से भूमि से जुड़े दस्तावेजों का होगा सुधार, घर-घर जाएगी टीम

घर-घर जाएगी टीम

By AWADHESH KUMAR | August 13, 2025 7:20 PM

-राजस्व महाअभियान में जनप्रतिनिधि करें सहयोग: सीओ -भूमि दस्तावेजों की अशुद्धियां सुधारी जाएंगी -पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को राजस्व महाअभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ मोहित राज ने की. बैठक में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों से सुझाव लिए गए तथा अभियान की सफलता के लिए रणनीति बनी. सीओ मोहित राज ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत मुख्यतः आम रैयतों को उपलब्ध करायी जाने वाली दो महत्वपूर्ण सेवाओं का चयन किया गया है. जिसमें पहला परिमार्जन प्लस के तहत छुटी हुई जमाबंदियो का डिजिटाईजेशन एवं डिजिटली उपलब्ध जमाबंदियों में त्रुटियों का सुधार तथा दूसरा दाखिल-खारिज सेवा के तहत उत्तराधिकार एवं पारिवारिक बंटवारे के मामलों का विधिवत निष्पादन करना है. बताया गया कि राजस्व विभाग के कर्मी 16 अगस्त से 15 सितंबर तक प्रत्येक रैयत के घर-घर जाकर उन्हें जमाबंदी पंजी एवं आवेदन प्रपत्र से साथ कागजातों का वितरण किया करेंगे. 19 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रत्येक हल्का के पंचायत सरकार भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इन शिविरों में आम रैयत उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों को भरकर जमा करेंगे. रैयत जमाबंदी में अपना नाम, खाता, खेसरा, रकवा एवं लगान की अशुद्धियों को सुधार कर प्रपत्र शिविर में जमा कर सकते है. जमाबंदी रैयत की मृत्यु के उपरांत उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी के सृजन हेतु प्रपत्र शिविर में जमा किया जा सकता है. संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी हेतु प्रपत्र शिविर में जमा किया जायेगा. इस अवसर पर सीओ मोहित राज,मुखिया नैमुल हक,मुखिया मरगूब आलम,मुखिया प्रतिनिधि मो मुद्दसिर नजर,मुखिया बरियार मरांडी,मुखिया अबुल कासिम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है