भुवनेश्वर से अपहृत नाबालिग को किशनगंज पुलिस ने किया बरामद

भुवनेश्वर से अपहृत नाबालिग को किशनगंज पुलिस ने किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 8:41 PM

किशनगंज. उड़ीसा के भुवनेश्वर से सदर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को सदर पुलिस ने बरामद किया है. सदर पुलिस मंगलवार को बरामद नाबालिग को अपने साथ किशनगंज लेकर पहुंची. नाबालिग को परिजनों को सौंपा जाएगा. मामले में छह फरवरी को नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी सदर थाने के दर्ज करवाई गई थी जिसमें कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया था. प्राथमिकी के बाद पुलिस बरामदगी में जुटी हुई थी. पुलिस नाबालिग लड़की के उड़ीसा में रहने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद किशनगंज पुलिस की एक टीम को उड़ीसा के भुवनेश्वर भेजा गया था. भुनेश्वर पुलिस की मदद से नाबालिग लड़की को बरामद कर मंगलवार को किशनगंज लाया गया. बताया जाता है कि बेटी को घर में नहीं देख मां ने काफी खोजबीन की. खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. पुलिस जांच के दौरान पता चला की नाबालिग लड़की को भुवनेश्वर ले जाया गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम को भुवनेश्वर भेजा गया. जहां से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया. पुलिस अब लड़की को उसके परिजनों को सौंपेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है