15 लाख के जेवरात व 60 हजार नकदी की चोरी, तीज मनाने मायके आयी थी महिला

शहर के लाईन मोहल्ले में तीज पर्व करने मायके आई महिला के 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व 60 हजार रुपये नगदी की चोरी हो गई

By AWADHESH KUMAR | August 26, 2025 8:56 PM

किशनगंज. शहर के लाईन मोहल्ले में तीज पर्व करने मायके आई महिला के 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व 60 हजार रुपये नगदी की चोरी हो गई. पीड़ित महिला अनुराधा जायसवाल सोमवार की शाम को शहर के लाइन स्थित अपने मायके आई थी. मंगलवार की सुबह महिला जब तीज पर्व के लिए सुबह उठी तो कुछ देर बाद बैग लाने गई तो देखा की बैग गायब था. बैग गायब देख महिला के होश उड़ गए. बैग में 60 हजार रुपये नगदी, दो चेन, चार कान का झुमका, चार जोड़ा अंगूठी सहित चांदी व सोने के अन्य जेवरात थे. चोरी हुए जेवरात की कीमत 15 लाख रुपये बताया गया है. घटना की सूचना डायल 112 व सदर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई. पुलिस आसपास में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. पीड़ित महिला के भाई विकास गुप्ता ने सदर थाना की पुलिस को आवेदन दिया है. घर में तीन परिवार रहते है और सभी घटना को लेकर परेशान रहे. चोरी हुए बैग की काफी खोजबीन भी की गई. काफी खोजबीन के बाद भी बैग नहीं मिला. पीड़ित महिला अनुराधा को पहले लगा की बैग इधर-उधर रख दिए होंगे, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी बैग नहीं मिला. पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान भी दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है