थानाध्यक्ष को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है

By AWADHESH KUMAR | August 10, 2025 7:36 PM

किशनगंज स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है. एसपी सागर कुमार के सभी थाने को सतर्कता रखने का निर्देश दिया है खासकर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया है. एसपी सागर कुमार ने रविवार को बताया कि अगले दो दिनों में होटलों की जांच करवाई जाएगी. एहतियातन नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष व एसएसबी के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्रों में लगातार गश्त लगा रहे हैं. वहीं बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाएंगे. किसी भी संदिग्ध की आशंका पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी. होटल संचालक को निर्देश दिया गया है कि होटल में किसी भी संदिग्ध के ठहरने की आशंका पर तुरंत ही थाने को सूचना दे. वही ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों को निर्देश दिया गया है कि बाहर से व्यक्ति के आने पर संदिग्ध होने की परिस्थिति में थाने को सूचना देंगे. शहर में भी वाहन चेकिंग डिक्की की तलाशी करने का निर्देश दिये गए है. सभी थाना क्षेत्रों में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग की जानी है ताकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूर्व से ही सतर्कता बरती जा सके. वहीं मद्यनिषेध चेक पोस्ट पर भी चेकिंग कड़ी कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है