आईटीआई चुरली में पीएम इंटर्नशिप योजना की दी जानकारी

आईटीआई चुरली में रोजगार पहल कार्यक्रम के तहत सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणर्थियों के साथ पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठाकुरगंज के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार वर्मा ने विस्तृत चर्चा की.

By AWADHESH KUMAR | March 17, 2025 7:48 PM
an image

ठाकुरगंज .आईटीआई चुरली में रोजगार पहल कार्यक्रम के तहत सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणर्थियों के साथ पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठाकुरगंज के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार वर्मा ने विस्तृत चर्चा की. इस बाबत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार वर्मा बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसमें प्रत्येक युवा जो आईटीआई ,इंटर डिप्लोमा, स्नातक, बीसीए ,बीएससी इत्यादि पास हो व उनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच है. इस योजना का लाभ उठाकर अपने ही जिले में या जिले के आसपास चुने गए कंपनियों में इंटर्नशिप कर 5000 रूपये महीना 12 महीने कमा सकते हैं तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है. जिसमें से प्रति माह 500 रूपये कंपनी देगी व 4500 रुपए सरकार देगी इसके लिए वही युवा पात्र हैं जो कभी भी फुल टाइम अध्यनरत या कार्यरत नहीं है. उनके अभिभावक सरकारी नौकरी में नहीं है .इसके लिए इसके वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर कोई भी पात्र युवा अपना रजिस्ट्रेशन कर अपने मनपसंद की कंपनी चुन सकते हैं .किशनगंज जिला में कई बैंक व कंपनी इस योजना में शामिल है. प्राचार्य श्री वर्मा ने बताया कि इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version