मामूली विवाद में पुत्र ने पिता को पटकर मार डाला

मामूली विवाद में पुत्र ने पिता को पटकर मार डाला

By Sugam | March 23, 2025 11:18 PM

कोचाधामन. कलयुगी पुत्र ने मामूली विवाद में अपने पिता पीटकर हत्या कर दी. घटना कोचाधामन प्रखंड की सोन्था पंचायत के हाट टोला सोन्था की है. सूचना पर कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कागजी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. दरअसल, रविवार को सोन्था हाट टोला निवासी सोयब आलम (60 वर्ष) और उसके पुत्र नूर बाबू के बीच ई-रिक्शा चलाने को लेकर विवाद हो गया. इसी क्रम में पुत्र नूर बाबू गुस्से में आकर पिता को मारपीट कर जमीन पर पटक दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसको लेकर मृतक की बेटी ने बताया कि नूर बाबू नशा कर हमेशा परिवार के लोगों को साथ झगड़ा व मारपीट करता रहता है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जमील अख्तर,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हयात सरमद, पूर्व मुखिया प्रत्याशी बाबर आलम आदि मौके पर पहुंचे थे. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. मृतक के भाई तोहिद आलम के फर्द बयान पर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है