मां दुर्गा की प्रतिमा का जगह-जगह हुआ विसर्जन

मां दुर्गा की प्रतिमा का जगह-जगह हुआ विसर्जन

By AWADHESH KUMAR | April 7, 2025 9:05 PM

किशनगंज. चैती दुर्गा पूजा के समापन के बाद दशमी को प्रतिमा विसर्जन के दौरान धोबीघाट में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर जुलूस गुजरने वाले मार्ग में मौजूद थे. एसडीएम व एसडीपीओ स्वयं निगरानी रख रहे थे. इस दौरान कनीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. दूसरी ओर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. दोनो ही अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को ले कनीय अधिकारियों के सम्पर्क में थें और विसर्जन के दिन भी पल पल की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. एसडीएम व एसडीपीओ को भी शांति पूर्ण विसर्जन कराने को लेकर निर्देश दिया गया था. सोमवार को दिन के एक बजे से ही पूजा पंडालों के द्वारा विसर्जन किया जा रहा था. बड़ी कोठी, रेलवे कॉलोनी, नेपालगढ़ कॉलोनी, खगड़ा, सुभाष पल्ली, खगड़ा, लोहार पट्टी आदि स्थानों की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं गांधी चौक पर भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. चौक चौराहों में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. कई पूजा कमिटियों ने देवघाट खगड़ा में भी प्रतिमा विसर्जन किया. साथ आसपास के थानों अर्राबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सहित अन्य थानाध्यक्षों की भी प्रतिनियुक्ति विसर्जन जुलूस के दौरान की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है