धड़ल्ले से हो रहा सातमेढ़ी घाट से अवैध बालू खनन
पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंर्तगत डोंक नदी के सातमेढ़ी घाट में एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध बालू खनन और परिवहन का सिलसिला बदस्तूर जारी है
पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंर्तगत डोंक नदी के सातमेढ़ी घाट में एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध बालू खनन और परिवहन का सिलसिला बदस्तूर जारी है. दिन के उजाले में खुलेआम नदी में एक दर्जन नाव लगाकर बालू का उठाव किया जा रहा है. जिसे रात के समय दो दर्जन से अधिक ट्रकों में लोड कर बाहर भेजा जाता है. बालू माफिया सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक नदी से बालू का उठाव कर कई जगह इकट्ठा करते है. जिसे महंगे मूल्य पर रात में ट्रकों में लोड कर बाहर भेजा जाता है. कोल्था पंचायत के सातमेढ़ी घाट पर अवैध बालू खनन का खेल लंबे समय से चल रहा है. कार्रवाई को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध रखी है. इन बालू घाटों पर नियमित छापेमारी नहीं होने से बालू माफिया बेधड़क एनजीटी के नियमों की खलेआम धज्जियां उराते हुए अवैध बालू खनन का कारोबार कर रहे है. उल्लेखनीय है कि एनजीटी ने 15 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक राज्य के सभी बालू घाटों से उत्खनन पर रोक लगा रखी है. लेकिन नियम कागज तक सिमट कर रह गयी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस एनजीटी के आदेश को लेकर सतर्क नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
