गड़गांव मोहरा में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन
गड़गांव मोहरा में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन
कोचाधामन. प्रखंड की गरगांव पंचायत के ईदगाह मोहरा में 28वें रोजा के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. रेलवे के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी (आईआरएएस) अबुल हयात और मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. इफ्तार से पहले अमन-शांति को लेकर सामूहिक दुआ किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईआरएएस अबुल हयात ने कहा कि सामूहिक रूप से इफ्तार करने से आपसी प्रेम को बढ़ावा मिलता है.यह हर साल मेरे और मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर के द्वारा रोजेदारों के सम्मान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है. इफ्तार पार्टी में ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार,पूर्व मुखिया मुजाहिद आलम, जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर,कैसर राही, तुफैल अहमद, मुखिया शाहबाज आलम,मोहीबूर रहमान उर्फ राजा,मो आजाद, अबु नसर, सफीर आलम,डॉ मुन्ना,जमील अख्तर, हरिलाल मंडल, पुर्व मुखिया आरिफ आलम, इफत्खारुल हसन उर्फ लाल बाबू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल, मुबारक हुसैन,शाह फैसल, सिकंदर हयात सेली, साहब बाबू, शिक्षक मो एहसानुल्लाह, मनोज बोसाक,बाबुल बोसाक, पांडव कुमार राजवंशी,मो शाहरजा, अबू मुगेस कामिल, अबु मुनेश कामिल समेत बड़ी संख्या में रोजेदार व गैर रोजेदार शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
