वक्फ संशोधन बिल वापस नहीं लिया गया तो होगा व्यापक आंदोलन – इजहारूल
इस विधेयक के जरिए संपत्ति को लेकर विवाद उत्पन्न होंगे,
किशनगंज संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने पर किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने एक कड़ा और भावनात्मक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि यह विधेयक पास होता है, तो वे अपनी जान देने के लिए तैयार हैं. उनका यह बयान इस बात का संकेत है कि वे इस विधेयक को अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ एक गंभीर खतरा मानते हैं. विधायक श्री हुसैन ने सरकार को दमनकारी बताते हुए कहा कि यह कानून अल्पसंख्यकों की संपत्ति पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय का मामला नहीं है, बल्कि यह सभी समुदायों की संपत्तियों के लिए खतरनाक होगा. उन्होंने दावा किया कि इस विधेयक के जरिए संपत्ति को लेकर विवाद उत्पन्न होंगे, वहीं दूसरे धर्मों के स्थलों, जैसे कि गुरुद्वारे, मंदिरों और चर्च भी अछूते नहीं रहेंगे. विधायक इजहारूल हुसैन ने केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह विधेयक वापस नहीं लिया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की योजना बना रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह विधेयक पारित होता है, तो प्राथमिकता के तौर पर वे सड़कें जाम करने और विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
