पति ने पत्नी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, हत्यारा पति गिरफ्तार
विवाद शांत होने के बजाय अंदर ही अंदर गहराता चला गया.
बहादुरगंज . वहशी पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर घर से दूर कब्रिस्तान के समीप पेड़ में शव को लटका दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की दोपहर नप बहादुरगंज के वार्ड नं 04 स्थित गुना चौरासी की है. 25 वर्षीया मृतिका पिंकी बेगम 4 – 5 बच्चे की मां है. सूचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है. इस बीच पुलिस ने मृतिका के पति दिलशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया है. मिली सूचना के अनुसार हत्यारा पति दिलशाद बीते कल ही किसी दूसरे प्रदेश से अपना घर बहादुरगंज आया था. बीते रात्रि के दौरान किसी बात को लेकर पति – पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था. इस बीच विवाद शांत होने के बजाय अंदर ही अंदर गहराता चला गया. इतने में पति ने दूसरे दिन उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने की फिराक में घर से थोड़ी दूर पर कब्रिस्तान के नजदीक उसका शव किसी पेड़ से लटका दिया. कुछ ही देर बाद जब लोगों की नजर मृतिका के शव पर पड़ी तो हो – हल्ला के बीच मौके पर भीड़ लग गयी. इतने में सूचना के साथ ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा एवम आगे की विधिसम्मत कार्रवाई में जुट गयी. उधर , मृतिका के भाई की शिकायत पर पुलिस में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शिकायत के अनुसार , मृतिका के पति एवम सास ने मिलकर उसकी हत्या कर दी एवं फिर इसे आत्महत्या करार दिया जा सके शव को पेड़ से लटका दिया. घटना की चर्चा शहर में लोगों की जुबान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
