तड़के सुबह लगी आग, दो परिवारों के घर जले, पांच मवेशियों की मौत

तड़के सुबह लगी आग, दो परिवारों के घर जले, पांच मवेशियों की मौत

By AWADHESH KUMAR | March 31, 2025 9:00 PM

कोचाधामन. प्रखंड की पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित कलकली गांव में सोमवार की तड़के सुबह करीब 3:30 बजे आग लगने से दो परिवारों के दो आवासीय घर जल कर राख हो गये.आगलगी की उक्त घटना में हजारों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई है. आगलगी में घर में रखा सभी समान कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर सब के सब आग का भेंट चढ़ गया.अग्नि कांड में शाम लाल गौशाई पिता धुसार लाल गौशाई व मीना देवी पति सत्ते लाल गौशाई का आवासीय घर व किराना दुकान, एक मवेशी घर जल कर राख हो गये है.वहीं अग्निकांड में शाम लाल के एक दुधारु गाय सहित चार मवेशी झुलस कर मर गये. स्थानीय मुखिया मो आज़ाद, सरपंच मो मुख्तार आलम, वार्ड सदस्य महफूज आलम,पूर्व वार्ड सदस्य नरेश कुमार यादव, आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मो शकील,जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा फोन से प्रशासन को घटना से अवगत कराया. प्रतिनिधियों ने प्रशासन से सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है