ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन पर खोला गया हेल्प डेस्क

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन पर खोला गया हेल्प डेस्क

By AWADHESH KUMAR | March 30, 2025 8:31 PM

किशनगंज. ओडिशा में रविवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क लगाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बैंगलोर-कामख्या एसी एक्सप्रेस ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन होकर भी गुजरती है और सुबह चार बजकर पांच मिनट पर किशनगंज स्टेशन पहुंचने का समय है. हेल्प डेस्क पर रेलवे के वरीय टिकट निरीक्षक गोपाल झा ,वरीय टिकट निरीक्षक विभा विवेक,वरीय टिकट निरीक्षक दीपक कुमार व अन्य की प्रतिनियुक्ति की गई. हेल्पडेस्क पर कई लोग फोन से व स्टेशन पहुंचकर अपने संबंधियों का हाल चाल लेते नजर आए. रेलवे के अनुसार किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए 58 यात्रियों ने टिकट आरक्षित करवाया था. कुछ लोग घटना के बाद से ही रेलवे स्टेशन पहुंचकर हेल्पडेस्क से जानकारी ले रहे थे. वही जिले के अलग अलग इलाकों से रविवार को 20 से ज्यादा कॉल आ चुके थे. हेल्पडेस्क में मौजूद कर्मी के पास ट्रेन में आरक्षित सीटों की पूरी लिस्ट थी. अपने परिजनों का हाल चाल जानने स्टेशन पहुंचे लोग पहले तो घबराए हुए थे. कईयों के फोन भी नहीं लग रहे थे लेकिन जब उन्हें यह पता चला की वे सुरक्षित हैं. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वही घटना के बाद आरपीएफ व रेल पुलिस भी स्टेशन में सतर्कता बरत रही थी. कुछ लोग रेल कर्मी व आरपीएफ से भी घटना के बारे में जानकारी ले रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है