सड़क दुर्घटना में चार घायल, दो की हालत गंभीर
सड़क दुर्घटना में चार घायल, दो की हालत गंभीर
ठाकुरगंज. एनएच 327 ई पर सोमवार को ठाकुरगंज जलेबिया मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में तीन बच्चे समेत चार व्यक्ति घायल हो गए. घटना की है. सूचना पर स्थानीय लोगों के सहयोग से कुर्लीकोट पुलिस ने चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए किशनगंज भेज दिया है. फिलहाल चारों घायल खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों के अनुसार एनएच 327 ई पर पत्ती मिल के समीप एक कार पौआखाली की ओर जा रही थी. अचानक गलत दिशा से एक बाइक पर सवार तीन बच्चों संग चालक उसी दिशा में अचानक बढने लगा. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई .दूसरी ओर बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़े. जिससे समीर (12 वर्ष) शिमी (6 वर्ष) शाहिन (8) पिता साजिद (45 वर्ष) घायल हो गए. स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से घायलों का प्राथमिक उपचार ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए किशनगंज भेजा गया है. चिकित्सक जावेद ने बताया कि समीर व उनके पिता साजिद को माथे पर गंभीर चोटें आई हैं. कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. बाइक सवार के गलत दिशा में बाइक चलाने के कारण सड़क दुर्घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
