सीएम से मिले पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात कर ठाकुरगंज में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य करने तथा वर्ष 2011 से इण्डो- नेपाल बॉर्डर रोड के निर्माण को अविलंब पूर्ण कराने की मांग की.
ठाकुरगंज . ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात कर ठाकुरगंज में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य करने तथा वर्ष 2011 से इण्डो- नेपाल बॉर्डर रोड के निर्माण को अविलंब पूर्ण कराने की मांग की.इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने ठाकुरगंज शहर में जाम की समस्या से निजाद दिलाने के लिए ठाकुरगंज शहर के बीचो-बीच पड़ने वाली रेल लाईन पर आरओभी निर्माण की मांग की. उन्होंने कहा कि रेल ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण फाटक बंद होने पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसे में यातायात की सुगमता को बहाल करने हेतु उक्त सड़क पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण अति आवश्यक हैं. वहीं उन्होंने वर्ष 2011 में केन्द्र सरकार द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर किशनगंज जिला के गलगलिया से रक्सौल बॉर्डर तक बनाई जा रही इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति पर कड़ा एतराज जताते हुए सीएम नीतीश कुमार से उक्त सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने की अनुरोध किया ताकि बॉर्डर पर तैनात एसएसबी को सीमा की निगेहबानी तथा सीमावासियों को आवागमन में सहूलियत मिल सके. उपरोक्त सड़क किशनगंज जिले के ठाकुरगंज, दिघलबैंक एवं टेढागाछ प्रखण्ड से होते हुए अररिया जिले में प्रवेश करती है, उपरोक्त सड़क निर्माण हेतु कच्ची सड़को पर पूर्व से बने छोटे पुल-पुलियों को तोड़ कर नये पुल-पुलिया बनाने हेतु कार्य प्रारम्भ किया गया, जिसमे अधिकांश पुल-पुलियों का निर्माण अभी तक नहीं होने के कारण पिछले कई वर्षों से इन प्रखण्डो के सीमावर्ती लोगो को बारिश के समय काफी तकलीफें उठानी पड़ती हैं. इस सड़क के निर्माण में सबसे गम्भीर परेशानी यह है कि बीच-बीच में एक किलोमीटर, आघा किलोमीटर, दो किलोमीटर सड़क बना दिया गया है और फिर आधा किलोमीटर, एक किलोमीटर यू ही छोड़ दिया गया है एवं कहीं-कहीं दोनो तरफ सड़क बनाकर बीच मे पूल का निर्माण नहीं किया गया है. इस सड़क के निर्माण कार्य को प्रारम्भ हुए लगभग 14 वर्ष होने को है, पर कार्यकारी एजेन्सी पथ निर्माण विभाग की उदासीन रवैया के कारण सड़क बनने में विलंब हो रही है. उन्होंने जनहित व देशहित में इंडो – नेपाल सीमा पर बन रहे सीमा सड़क निर्माण को जल्द पूर्ण करने की आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
