287 लीटर शराब के साथ पांच गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

287 लीटर शराब के साथ पांच गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

By AWADHESH KUMAR | March 22, 2025 7:30 PM

कोचाधामन. कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नेशनल हाइवे 327 ई पर स्थित टिटिहा चौक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब व दो वाहनों के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि मटमैला रंग का एक कार भारी मात्रा में शराब लेकर चारघरिया की ओर जाने की सूचना रात में निकले रात्रि गश्ती दल दी. जिसके बाद गश्ती दल के सदस्यों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस वाहन टिटिहा चौक पर पहुंची तो देखा कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो तथा मटमैला रंग की कर खड़ी है. पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियो को लेकर भागने का कोशिश कर रहा था कि पुलिस बल ने खदेड़ कर स्कॉर्पियो को पकड़ा. जिसमे चालक सहित पांच लोग बैठे थे. जब पुलिस बल ने स्कॉर्पियो तथा कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली. पांचों व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन लोगों ने बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल से शराब लाकर अपने-अपने इलाके में बिक्री करता है. पकड़ाये गए तस्करों में मो शाहिद आलम उर्फ छोटू साकिन काजी टोला चुनामारी, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज, मुरताजा साकिन सिसोना, गोलू कुमार साह साकिन दरसाना, नियाज सागर साकिन विधायक टोला सिसोना सभी थाना जोकीहाट जिला अररिया तथा मो तौसीफ साकिन जमीरडंगा हिंसुआ थाना रौटा शामिल हैं. जब्त शराब में विभिन्न ब्रांड के 750, 180 व 500 एमएल के कुल 287.10 लीटर शराब जब्त की गयी है. एसआइ संजना प्रसाद ने थाना कांड संख्या 125/ 25 तथा बिहार मद्द निषेध के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. टीम में पुलिस पदाधिकारी संजना प्रसाद, सिपाही राज कुमार, अंशु कुमार, प्रियंका कुमारी व नीरज कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है