खुजरबाड़ी गांव में लगी आग, दो बकरियां झुलसीं

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित खुजरबाड़ी गांव में मंगलवार दोपहर आग लग जाने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई

By AWADHESH KUMAR | August 26, 2025 8:16 PM

टेढ़ागाछ.

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित खुजरबाड़ी गांव में मंगलवार दोपहर आग लग जाने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें उठते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अपने-अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गए. ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर और सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेज़ी से फैलने लगी. सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ और फतेहपुर थाना से अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. हालांकि तब तक कई घरों का कीमती सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित परिवार के मुखिया जियाउर्रहमान (ग्राम खुजरबाड़ी, वार्ड संख्या 10, पंचायत हवाकोल) ने बताया कि आगलगी में उनके घर का बर्तन, कपड़ा, जलावन की लकड़ी, अनाज आदि पूरी तरह जल गया है. साथ ही उनकी दो बकरियां झुलस गईं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते दमकल नहीं पहुंचती तो आग और भी भयावह रूप ले लेती. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह चूल्हे की चिंगारी या शॉर्ट सर्किट से फैली होगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित मुआवज़ा देने और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है