गुड़िया टोला सोन्था में लगी आग, नौ घर जलकर राख

प्रखंड के सोन्था पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित गुड़िया टोली सोन्था में मंगलवार की देर रात आग लगने से नौ घर जल कर राख हो गये.

By AWADHESH KUMAR | March 12, 2025 9:04 PM

कोचाधामन. प्रखंड के सोन्था पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित गुड़िया टोली सोन्था में मंगलवार की देर रात आग लगने से नौ घर जल कर राख हो गये. स्थानीय ग्रामीण और अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया गया. चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की बात ग्रामीण बता रहे हैं. अग्निकांड में मो हातिम, सनोवर आलम, जाहिद आलम, ताहिर आलम, शाहिद आलम आदि का घर तथा घर में रखा सभी समान जल गया.अग्निकांड में लाखों की क्षति का अनुमान है.रात को अचानक गांव में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. लोग पानी की बाल्टी लेकर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, सीओ प्रभाष कुमार राजस्व कर्मचारी सुमेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर आग लगी में हुई आर्थिक क्षति का जायजा लिया. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता बाबर आलम ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग किया है. इस संबंध में सीओ प्रभाष कुमार ने बताया कि आग लगी में हुई क्षति का आकलन किया गया है.सरकारी प्रावधान के अनुसार अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है