युवती व नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
दो अलग-अलग मामले में सदर थाने में युवती व नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है
किशनगंज दो अलग-अलग मामले में सदर थाने में युवती व नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पहले मामले में सालकी से एक युवती के लापता होने की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस युवती की बरामदगी में जुट गई है. पहला मामला मंगलवार को दर्ज करवाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती सालकी से कॉलेज के लिए निकली थी. जब कॉलेज से वापस नहीं लौटी तब परिजनों को चिंता होने लगी. परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद भी युवती नहीं मिली. परिजनों ने यह आशंका जताई है कि उनकी बेटी को पास के गांव का एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ कही ले गया है. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए युवती के जल्द बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है. दूसरा मामला सोमवार को दर्ज करवाया गया है. जिसमें शहर की एक नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग लड़की मंदिर गई थी, जो वायस नहीं लौटी. दोनों मामले में पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
