विद्युत कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

विद्युत कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

By AWADHESH KUMAR | March 21, 2025 7:27 PM

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर गुरुवार को बिजली उपभोक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी विद्युत विभाग के जेई द्वारा दर्ज करायी गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज विद्युत आपूर्ति शाखा के कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया एवं टेउसा पंचायत के ढेकसरा में जांच की गई. जहां अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने व कर्मियों से अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है